चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चोर गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन में केराकत थाना कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा के नेतृत्व में धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात का अनावरण करते हुये घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त मोहित कश्यप उर्फ निशान गौड़ पुत्र रमेश कश्यप उर्फ धर्मेन्द्र गौड़ निवासी सूचितपुर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ खड़हर डगरा रेलवे क्रासिंग के पास गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार लम्बित मुकदमे में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोत्तरी करते हुये गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक सुनील यादव, हेड कांस्टेबल जय प्रकाश यादव, संतोष कुमार, कांस्टेबल भूपेश कुमार, अजय कुमार आदि शामिल रहे।
Ad |
No comments