सुभाषचंद्र जेई से बने एसडीओ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। गौराबादशाहपुर के सखैला गांव निवासी विद्युत विभाग में जेई के पद पर वाराणसी में तैनात सुभाषचंद्र प्रमोशन कर एसडीओ बन गये हैं। एसडीओ बनने पर परिवार के साथ ही ग्रामीणों ने प्रसन्नता जतायी है। खुशी का इजहार करने वालों में लल्लन प्रताप सिंह, इनायतुल्लाह, मोहम्मद इस्लाम अंसारी, हरिश्चंद्र, शिवपूजन, ज्ञानचंद, संजय कुमार, विनोद कुमार, दीनानाथ आदि मौजूद रहे हैं।
No comments