एआईएमआईएम के महासचिव बने जावेद सिद्दीकी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सपा से नाराज सिद्दीक ने ज्वाईन किया एआईएमआईएम
जौनपुर। एआईएमआईएम जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई। जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी ने नई कमेटी की घोषणा करते हुए जावेद सिद्दीकी को मुख्य महासचिव मनोनीत किया। दिलराज बाबू एडवोकेट, शफीउद्दीन सिद्दीकी,शाहनेयज अहमद को महासचिव तथा इंजी.मोहम्मद मेराज को जिला कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। जामी हबीब एडवोकेट,कमालुद्दीन,फारूख आज़म,इरशाद अहमद,अभयराज भारती, सुनील सरोज, शहाबुद्दीन खान, शाहिद अंसारी, अबुशाद अहमद,अतीक उर्फ भोनू,मंज़ूर अहमद,रमज़ान अली,गुलज़ार आलम को जिला सचिव नियुक्त किया गया। दिलशाद एडवोकेट,कमरु द्दीन अन्सारी, माज़ खान,अमलेश राजभर,अमीरु द्दीन,मोहम्मद अकरम,पैगाम अंसारी,जुनैद हाशमी,मोहन लाल,अरु ण कुमार नगर को जिला संयुक्त सचिव बनाया। कलीम हाशमी, डॉक्टर इरशाद अंसारी, अज़हर शमीम, अयाज़ अहमद,सरफराज अहमद, नुमैर अंसारी को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। अशाद खान को सदर विधानसभा अध्यक्ष, अशहर युसुफ़ज़ई को शाहगंज विधानसभा अध्यक्ष, शाहआलम को मुंगराबादशाहपुर विधानसभा अध्यक्ष, राजेन्द्र प्रसाद को जफराबाद का विधानसभा अध्यक्ष, आफताब आलम को बदलापुर का विधानसभा अध्यक्ष तथा जावेद अज़ीम को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश कार्यालय पर हुई बैठक में प्रदेश की समस्त इकाई को भंग कर दिया गया था।
No comments