नववर्ष पर स्वयं सेवकों ने किया पद संचलन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम सम्वत 2079 के सुअवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ डोभी खंड द्वारा आद्य सरसंघचालक प्रणाम एवं पथ संचलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी स्वयंसेवक अपने पूर्ण गणवेश में समाज के अन्य बंधुओं के साथ उपस्थित रहे। संचलन चंदवक बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से निकल पुरानी बाजार से वाराणसी आजमगढ़ मार्ग से होते हुए गाजीपुर मार्ग से वापस शिशु मंदिर जाकर समाप्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर जिला संघचालक डॉ. वेद प्रकाश प्रवक्ता टीडी कालेज ने संबोधन में भारतीय नववर्ष की आध्यात्मिक,धार्मिक महत्ता को उल्ल्लेखित किया व संघ के संस्थापक आद्य सरसंघचालक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के जीवन,संघ की स्थापना के पीछे निहित उद्देश्य व उनके ओजस व्यक्तित्व का वर्णन किया। वक्ता ने स्वयंसेवकों को डॉ. हेडगेवार के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया ताकि उनके संघर्ष, धैर्य, अनुशासन, संगठन की नीत-रीत को बारीकी से समझा जा सके व स्वयंसेवक इन गुणो को ख़्ाुद में समाहित कर सके। सभी स्वयंसेवकों ने आजीवन सनातन संस्कृति की रक्षा का प्रण लिया।
No comments