चचेरे भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहा युवक गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। क्षेत्र के श्री गणेश राय इंटर कॉलेज डोभी में इंटरमीडिएट रसायन विज्ञान की चचेरे भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहा युवक विद्यालय के आंतरिक सचल दस्ते द्वारा जांच के दौरान पकड़ा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस न्ै उसे गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। संत कीनाराम इंटर कॉलेज हरिहरपुर के इंटरमीडिएट का परीक्षा सेंटर श्री गणेश राय इंटर कॉलेज डोभी में बनाया गया है। जहां पर सोमवार को रसायन विज्ञान की परीक्षा द्वितीय पाली में चल रही थीं। जहां ऋषिकेश यादव पुत्र पन्नालाल निवासी सोहनी के स्थान पर उसका चचेरा भाई प्रशांत कुमार यादव पुत्र भैयालाल परीक्षा दे रहा था। विद्यालय द्वारा गठित आंतरिक सचल दस्ता निरीक्षण कर रहा था। इसी दौरान परीक्षा दे रहे युवक की गतिविधि के कारण शक हुआ तो सघन जांच की गई। जांच में आधार कार्ड व आईडी प्रूफ फर्जी निकला। उपस्थिति पंजिका पर किए गए हस्ताक्षर का मिलान किया गया तो वह भी मेल नहीं खाया। जांच में पता चला कि पहले दिन मूल परीक्षार्थी इसके बाद दूसरे दिन से दूसरे ने परीक्षा दी। प्रधानाचार्य व केंद्राध्यक्ष डॉ.जोखन सिंह ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
No comments