बीडीओ ने विकास कार्यो को पूरा करने का दिया निर्देश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कायाकल्प के 19 मानक पूरा करें ग्राम प्रधान
मुफ्तीगंज,जौनपुर। शुक्रवार को शासन के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी मुफ्तीगंज राम कृपाल द्विवेदी ने ब्लॉक सभागार में प्रध्यापको एवं ग्राम प्रधानों की एक आवश्यक बैठक बुलार्ई। जिसमें बीडीओ ने कहा कि जिन विद्यालयों का मिशन काया कल्प कार्य टाइल्स, बाउंड्री वाल,शौचालय, हैंड वाश आदि के कार्य नहीं पूरे हुये है वे विद्यालय तत्काल पूरा करा लेवे। जहाँ जहाँ कार्य अधूरे पड़े है उनको अति शीघ्र पूरा करवा लिया जाये। प्रधानध्यापक नरायनपुर व कन्हौली के द्वारा बताया गया कि शौचालय बना ही नहीं पूर्व प्रधान द्वारा पैसा निकाल लिया गया है। प्रधानध्यापक उमरी ने बताया कि उमरी विद्यालय का भवन जर्जर हो गया है। संचारी रोग के बारे में बच्चो को प्रार्थना में ही बता दिया जाय कि कहीं आस पास पानी इकट्ठा न रहे। आशा व प्रधान के खाते में पैसा गया है वे फॉगिंन करायें। वहीं ग्राम प्रधान दिलीप मोदनवाल ने बताया कि उदीयासन उर्फ मुफ्तीगंज में सफाई कर्मी एक साल से नही है। इस अवसर पर राम दुलार यादव ,सतीश पाठक , विपिन राय , हरिओम सहाय , कृष्ण कुमार, निशा सिंह आदि लोगो की उपस्थिति रही।
No comments