अपने ज्ञान से बच्चों की दशा व दिशा बदलें शिक्षक: बीएसए | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
स्कूल चलो अभियान के तहत 22 बच्चों का हुआ नामांकन
बच्चों के साथ बैठकर किया भोजन, परखी गुणवत्ता
केराकत,जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि शिक्षको की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे अपने दायित्वों का बखूबी से निर्वाहन करते हुए अपने ज्ञान से बच्चों की दशा व दिशा बदलने का कार्य करे। शुक्रवार की दोपहर विकास खंड केराकत के ग्राम दाऊदपुर के प्राथमिक विद्यालय में स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन समारोह को वह संबोधित कर रहे थे। डॉ. पटेल ने कहा कि शासन की स्पष्ट मंशा है कि कोई भी बच्चा किसी भी समाज का हो वह स्कूल जाने वंचित न रहने पाये। आज परिषदीय विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था बहुत ही सुदृढ़ व अच्छी दशा में चल रही है। तथा शिक्षा के स्वरूप में काफी बदलाव आ रहा है। यही कारण है कि अब लोगो का शिक्षा के मामले में परिषदीय विद्यालयो के प्रति वि·ाास बढ़ा है । शिक्षको को चाहिए कि वे बच्चो को ज्ञान रूपी दीप से ज्योतित करके राष्ट्र का एक अच्छा नागरिक बनाए। उन्होंने इसके पूर्व गांव के भट्टे पर पहुंचकर वहां पर कार्यरत मजदूरों के 22 बच्चे व बच्चियों का नामांकन अपने देखरेख में कराया। उपस्थिति खण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश राय ने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया अपने अंतिम दौर में चल रही है। एक हजार नए बच्चो का नामांकन कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने शिक्षको का आह्वान किया कि शेष बचे हुए दिनो में जी जान लगाकर नामांकन का लक्ष्य पूरा करने में लग जाये ताकि केराकत को नामांकन में नंबर वन बनाया जा सके। मुख्य अतिथि को कार्यक्रम संयोजक प्रधानाध्यक प्रशांत मिश्रा व शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंह ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में बीएसए के द्वारा नामांकन कराये गए बच्चो को बैग, किताब ,कापी, व कलम वितरण करने के उपरांत के साथ सभी बच्चो के साथ बैठकर भोजन किया। इस अवसर पर शिक्षक संघ अध्यक्ष संजय सिंह, सुशील सिंह, संतोष राजभर,पंचम पांडेय,विजय देव मिश्र, विनीत सिंह अखिलेश यादव, गीता देवी,वीरेंद्र यादव, धीरज सिंह व सुधांशु दूबे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान अरविंद चौहान व संचालन छत्रपाल सिंह ने किया।
No comments