अधेड़ महिला की अकस्मात मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी एक अधेड़ महिला की एकाएक ह्मदयगति रु कने से मौत हो गयी। बताते हैं कि स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी मीना पत्नी सन्तोष सरोज उम्र 38 वर्ष के मासूम बच्चें को उल्टी होने की शिकायत थी। मीना उसे लेकर गाँव के निकट ही एक चिकित्सक के यहाँ इलाज कराने जा रही थी कि बच्चे ने उल्टी कर दिया। मीना बच्चे का मुंह धुलाने के लिए पानी लेकर आयी। वह जैसे ही बच्चे का मुंह धुलाने लगी एकाएक जमीन पर गिर गयी। आसपास के लोगो ने मीना के घर सूचना दिए। सूचना मिलते ही मीणा के पति सन्तोष सरोज तत्काल मीना को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचे जहाँ चिकित्सकों ने मीणा को मृत घोषित कर दिया। मीना के एकाएक मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
No comments