मारपीट में महिला घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कोटवा गांव में मारपीट के दौरान एक महिला घायल हो गई। जिसे गंभीर हालत में सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया गया। जहां पर महिला की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताते है कि उक्त गांव निवासी राजकुमार से एक व्यक्ति के बीच विवाद के दौरान मारपीट होने लगी। जिसे देख राजकुमार की पत्नी गीता देवी बीच बचाव करने लगी। गीता के बीच बचाव करते देख उक्त व्यक्ति ने गीता देवी (35) की पिटाई कर लहूलुहान कर फरार हो गया। परिजनों द्वारा गीता को सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया गया। जहां पर उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
No comments