आशीष अमृत की गीत पर मैहर मन्दिर में झूम उठे श्रद्धालुगण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के परमानतपुर में स्थित शक्तिपीठ मैहर मंदिर में भव्य भजन संध्या का आयोजन हुआ जहां प्रख्यात देवी गीत गायक आशीष पाठक अमृत के एक से बढ़कर एक देवी गीत पर भक्तगण झूमते नजर आये। खासकर महिलाएं ज्यादा उत्साहित दिखीं। श्री पाठक के सुपर हिट गीत चिरैया काहे बोलेला.., हे जग जननी, मेरी मैया की कृपा से सब काम हो रहा है, निमिया की डाढ़ी मैया.., माई हमके मिला द काली माई पर उपस्थित लोग काफी उत्साहित दिखे। इस अवसर पर निर्जला तिवारी, आकांक्षा सिंह, ज्योति यादव, श्रेया श्रीवास्तव, पूर्णिमा पाठक, अन्वी पाठक, श्वेता उपाध्याय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रमेश सिंह ने किया।
![]() |
Ad |
No comments