अपनी मगफिरत के साथ मुल्क के अमन चैन की होती है दुआएं | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मस्जिदों में पहले दिन से ही चल रहा है तरावीह का कार्यक्रम
जौनपुर। रमजान के पवित्र महीने में दिन भर रोजे के बाद रोजेदार अपनी रातों को भी इबादतों में गुजारते हैं। हलांकि भीषण गर्मी के चलते रोजेदारों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है बावजूद इसके रोजेदार पूरी तरह कमर कसे हुए हैं और शिद्दत की गर्मी में भी रोजे रख रहे हैं। दिनभर रोजे के बाद शाम को मस्जिदों में तरावीह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें इबादतों के बाद प्रत्येक रात एक से दो पारा कुरआन शरीफ की तिलावत और दुआओं का दौर चलता है जिसमें रोजेदार अपनी गुनाहों की मगफिरत के साथ देश में अमन और शांति बहाल होने के लिए दुआ करते हैं। गौरतलब हो कि रमजान के पहले दिन से ही तरावीह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। बच्चे से लेकर नौजवान और बूढे़ सभी इफतार के बाद पुन: मस्जिदों मे जाते हैं।
No comments