साइकिल से टकराकर बाइक सवार युवती की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बाइक चालक घायल, जिला अस्पताल रेफर
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र केसुजानगंज रोड पर स्थित रायपुर के निकट एक बाइक सवार के सायकिल से टकरा जाने के कारण बाइक पर पीछे बैठी युवती की मौत हो गयी जबकि बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। बताते है कि प्रातभगढ़ जनपद के फतनपुर थानान्तर्गत विरधौलपुर कला गाँव निवासी सन्तोष पटेल पुत्र रामनरेश मर 25 वर्ष अपने किसी महिला रिश्तेदार प्रतापगढ़ जनपद के दुर्गागंज क्षेत्र अन्तर्गत सराय शेषराय निवासी सुनीता पत्नी सुभाष चन्द्र पटेल उम्र 28 वर्ष को लिवाकर सुजानगंज गए थे। सोमवार को सिन में लगभग डेढ़ बजे बाइक से लौटते समय सुजानगंज रोड पर स्थित रायपुर के निकट एक साइकिल सवार को बचाने में बाइक समेत सड़क पर गिर गए जिससे बाइक पर पीछे बैठी सुनीता और चालक सन्तोष गम्भीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलावस्था में दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया जहाँ चिकित्सको ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया जबकि सन्तोष को प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए बेहतर उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुँचकर परिजनों को घटना की सूचना देते हुए मृत सुनीता के शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। सड़क दुर्घटना में सुनीता की मौत एवं सन्तोष के घायल होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
No comments