सभी के दिलों में सम्मान बसा है बाबा साहब अंबेडकर का:डॉ.रागिनी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कार्यक्रम में जुटे लोगों ने भगवान महावीर को भी किया नमन
जौनपुर। मछलीशहर विधानसभा से सपा की लोकप्रिय युवा विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर बाबा साहब के साथ भगवान महावीर को नमन करते हुए किया याद। गुरु वार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 131वें जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न गांवों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें मछलीशहर विधानसभा से समाजवादी पार्टी की लोकप्रिय युवा विधायक डॉ. रागिनी सोनकर बारीगांव, ब्राह्मदेवा, मियाचक और कसनही गांव में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रु प में शामिल हुईं। कसनही में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 131 वें जन्मदिन पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए याद किया। इस अवसर पर डॉ. रागिनी सोनकर ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आज बाबा साहब की वजह से दलितों के उत्थान के लिए संविधान में अधिकार दिए गए हैं। सभी को आज उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके आदशर््ाों को जीवन में अपनाने की जरूरत है। जिससे अपने हक की लड़ाई दलित समाज खुद लड़ सकें। गुरूवार को भगवान महावीर जैन का भी जन्म दिवस होने पर डॉ. रागिनी ने भगवान महावीर की फोटो पर भी माल्यार्पण करते हुए उन्हें भी याद किया। साथ ही सभी देशवासियों को भगवान महावीर के साथ अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व बैसाखी की भी शुभकामनाएं दीं।
No comments