एनकाउंटर के डर से इनामी ने किया पुलिस के सामने सरेंडर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुल्तानपुर जनपद का निवासी है 50 हजार का इनामी बदमाश
जौनपुर। योगी सरकार की दूसरी पारी के शुरू होते ही एक तरफ जहां भू-माफियाओं मेंं बुल्डोजर का भय सिर चढ़कर बोल रहा है वहीं अपराधियों को भी एंकाउंटर में मार गिराये जाने का भय खाये जा रहा है। अपराधियों पर यह डर किस कदर हावी है इसका अंदाजा सोमवार को तब लगा जब एसपी सिटी के कार्यालय में पहुंचकर सुल्तानपुर जनपद के एक पचास हजार के इनामी बदमाश ने सरेंडर कर दिया। उसे भय था कि कोर्ट में सरेंडर करते समय कंही पुलिस उसे दबोच कर उसका एंकाउंटर न कर दे। बताते हैं कि सुल्तानपुर जनपद के रवि तिवारी उर्फ बीर के ऊपर सुल्तानपुर जिले में ही पचास हजार रूपये का इनाम घोषित है। जिले के सरपतहां थाने के अलावा सुल्तानपुर जनपद में भी उसके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह काफी दिनों से फरार चल रहा था और जनपद सुल्तानपुर की पुलिस ने उसके ऊपर पचास हजार रूपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। पिछले कार्यकाल में तो वह किसी तरीके से बचता रहा या शायद उसे सरकार बदलने की उम्मीद लगी हुई थी लेकिन जैसे ही योगी पार्ट 2 का कार्यकाल शुरू हुआ उसने सुल्तानपुर जनपद के बजाय सरपतहां थाने के मामले में जिला न्यायालय में सरेंडर करने की योजना बनाई लेकिन इस बीच उसे सुराग लग गया कि जिले की पुलिस को उसकी भनक लग चुकी है और वह कोर्ट परिसर से भी उसे दबोच सकती है। जिसके बाद उसने अपनी योजना को बदला और सोवार को अचानक एसपी सिटी के दफ्तर पहुंचा जहां उसने खुद को पचास हजार का इनामी बताते हुए सरेंडर करने की पेशकश की जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है।
No comments