भाजपा ने कार्यक्रम तैयारी के लिए की बैठक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
6 से 14 अप्रैल तक होना है विभिन्न कार्यक्रम
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह की अध्यक्षता में रविवार को भाजपा कार्यालय पर कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक की गई। जिसमे आगामी कार्यक्रम को लेकर बनी रणनीति, पहला कार्यक्रम 6 अप्रैल को पार्टी की स्थापना दिवस मनाया जायेगा। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि सुबह 9 बजे पुष्पांजलि उत्सव स्थल पर झंडारोहण होगा उसके उपरान्त शोभायात्रा निकलेगी जो खरका कालोनी के पार्क में पहुँचकर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के मूर्ति पर माल्यार्पण कर खरका चौराहा पर पहुँचकर महात्मा गाँधी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उसके बाद अम्बेडकर तिराहा पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण किया जायेगा। इसके उपरान्त वहां से आगे विकास भवन में सरदार बल्लभ भाई पटेल के मूर्ति पर माल्यार्पण किया जायेगा फिर शहीद स्थल पर यात्रा पहुँचकर वहा पर शहीदों को नमन कर वापस कार्यक्रम स्थल पर शोभायात्रा समाप्त होगी। इसके उपरांत सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री मोदी का उदबोधन एलईडी पर सुना जायेगा। उन्होंने आगे बताया कि पार्टी ने माइक्रो डोनेशन का कार्यक्रम रखा है जो 6 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा। उन्होंने बताया कि पार्टी इसी बीच 6 अप्रैल से 14 अप्रैल सेवा सप्ताह मनायेगी। जिसके तहत समरसता दिवस के रूप में 14 अप्रैल को पुष्पांजलि उत्सव स्थल में कार्यक्रम होगा और 6 अप्रैल से 14 अप्रैल रक्तदान शिविर आईएमए हाल में लगेगा। जहाँ पार्टी के कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे। कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत देश के महापुरु षों के मूर्ति को और आसपास के स्थल को साफ करना है। 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण किया जायेगा जो जिला से लेकर मण्डल स्तर से लेकर बूथ स्तर पर होगा। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने की। उक्त अवसर पर पीयूष गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, सुनील तिवारी, सुरेन्द्र सिंघानिया, अभय राय, धनन्जय सिंह, विपिन द्विवेदी, आमोद सिंह, विनीत शुक्ला, सिद्दार्थ राय, रोहन सिंह, नरेन्द्र उपाध्याय, रागिनी सिंह, दिव्यांशु सिंह, सुरेश धुरिया, मेराज हैदर, इन्द्रसेन सिंह, प्रदीप यादव, प्रमोद प्रजापति, संजीव गुप्ता, विकास ओझा, ऋषिकेश श्रीवास्तव, सुशांत चौबे, अवनीश यादव, अवनींद्र यादव मुन्ना गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
No comments