गूगल मीट के जरिये शिक्षको व अभिभावकों से साधा सम्पर्क | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सिकरारा,जौनपुर। बुधवार को विकासखण्ड के सभी परिषदीय स्कूलों के शिक्षक अपने अपने स्कूलों में नामांकन के लिए मजरेवार जनसम्पर्क अभियान चलाकर अभिभावकों से सम्पर्क साधते हुए नामांकन के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया था। उक्त अभियान की जमीनी हकीकत जानने के लिए बीएसए प्राथमिक विद्यालय भुइला पर पहंुचे और वहाँ से गूगल मीट के जरिये सम्पर्क अभियान में गाँवो में निकले शिक्षको से अभियान की जानकारी लेते हुए अभिभावकों से से बातचीत कर उनके बच्चों के अधिक से अधिक नामांकन के लिए प्रेरित किये। इस दौरान बीईओ ने बताया कि विकासखण्ड के सभी गाँवो में मजरेवार नामांकन के लिए चलाये गए अभियान के परिणाम स्वरूप एक हजार बच्चों का नामांकन हुआ। इसके लिए अभियान में लगे शिक्षक बधाई के पात्र है।
No comments