छात्रा आयत ने रखा अपना पहला रोजा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
दोस्तों ने दी बधाई, मांगी अमन चैन की दुआएं
जौनपुर। जिला उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री आरिफ हबीब खान की बेटी आयत आरिफ खान ने रविवार को अपने जीवन का पहला रोजा रखकर मुल्क में अमन चैन व शांति के लिए दुआएं करवार्इं। गौरतलब है कि इस्लाम धर्म में जब भी कोई पहला रोजा रखता है तो उसे बड़े ही धूम धाम के साथ किया जाता है जिसमे इफ्तार के समय घरों पर पहुंचकर रिश्तेदार, दोस्त व अन्य लोग बच्चे की हौसला अफजाई करते हैं। डालिम्स सनबीम स्कूल की कक्षा 1 की 6 वर्षीय छात्रा आयत आरिफ खान को बधाई देने के लिए जुर्रियत जहरा, नाफिया जहरा, अफीफा सहित अन्य बच्चों ने पहुंचकर न सिर्फ उसे बधाई दी बल्कि साथ ही रोजा इफ़्तार भी किया। इस मौके पर आरिफ हबीब ने कहा कि आज मेरी बेटी ने अपने जीवन का पहला रोजा रखा है हम सभी उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कोरोना महामारी के साथ साथ अन्य कोई गंभीर बीमारी इस मुल्क में न आये इसके लिए दुआ करते हैं।
No comments