शिक्षक ने पहली पत्नी को घर से निकाला | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पीड़िता ने सामान गायब करने का लगाया आरोप
खुटहन,जौनपुर। क्षेत्र के पुराअंधरी गाँव में एक शिक्षक की पहली पत्नी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके पति और परिवार के लोग मिलकर उसके कमरे में रखा गृहस्थी का सामान, गहने व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण गायब कर कमरे में भूसा भर दिया है। घर मे जगह न दिए जाने के चलते वह बाहर खुले आसमान के नीचे गुजारा करने को विवश है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पीडि़ता करु णा यादव का आरोप है कि उसका विवाह वर्ष 2007 में रमेश चन्द्र के साथ हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता रहा है। वर्ष 2009 में रमेश उन्नाव जिले में परिषदीय विद्यालय में शिक्षक नियुक्त हो गये। चोरी छिपे उन्होंने दूर के अपने रिश्तेदार की एक लड़की से विवाह भी कर लिया। जिसकी भनक उसे 2011 में मिली। अब उससे तीन बच्चे भी हो गये है। पीडि़ता ने न्यायालय में पति के खिलाफ मुकदमा दायर करा दिया। न्यायालय के आदेश पर उसे गाँव के घर में एक कमरा दिया गया। जिसमे अकेले रहकर वह गुजारा कर रही थी। आरोप है कि एक पखवाड़ा पूर्व वह अपने मायके चली गई थी। वहां से रविवार को वापस लौट कर आयी तो उक्त कमरे का ताला तोड़ उसमें भूंसा भर दिया गया था। भीतर रखा गृहस्थी का सारा सामान सहित गहने का बाक्स भी गायब मिला। आरोप है कि बाक्स में कपड़ो के अलावा हाईस्कूल से लेकर बीपीएड तक का अंकपत्र व सोने के गहने नदारत थे।
No comments