जेसीआई शाहगंज सिटी की जूनियर विंग ने करायी कैरम प्रतियोगिता | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
आदित्य अग्रहरि विजेता और प्रियम सोनी रहे उपविजेता
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर में जेसीआई शाहगंज सिटी ने कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें आदित्य अग्रहरी विजेता एवं प्रियम सोनी उप विजेता रहे। मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार अग्रहरि ने सभी को पुरस्कृत किया जिसके बाद जूनियर जेसी विंग के चेयरमैन अमन अग्रहरी ने बताया कि कैरम प्रतियोगिता में कुल 8 प्रतिभागियों ने भाग लिया जहां हर किसी ने अपने खेल और हुनर का प्रदर्शन किया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री अग्रहरि ने कहा कि कैरम का खेल आकलन करने और लक्ष्य भेदने की कला का विकास करता है। अन्य प्रतिभागी रोमिल व शिवांश को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने सभी का आभार जताया। प्रतियोगिता के रेफरी पूर्व अध्यक्ष रविंद्र दुबे और अविनाश जयसवाल रहे। इस अवसर पर दिवाकर मिश्रा, दीपक जायसवाल, मिथलेश नाग, राम अवतार अग्रहरी, बालाजी राव, अश्वनी यादव, आर्यन अग्रहरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
Ad |
No comments