डीडीओ व पीडी ने निर्माणाधीन मुसहर आवास का किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
डोभी ब्लॉक के कोपा ग्राम पंचायत पहुंचे थे अधिकारी
चंदवक,जौनपुर। जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह व परियोजना निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने क्षेत्र पंचायत डोभी में ग्राम पंचायत कोपा के मुसहर बस्ती में क्लस्टर में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवास व नाली निर्माण का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारी द्वय ने अधूरे पड़े काम को अतिशीघ्र मानक के अनुसार पूरा करने के लिए निर्देशित किया साथ ही अन्य योजनाओं के तहत स्वीकृत कार्यों को जल्द पूरा करने को कहा। इससे पूर्व अधिकारी द्वय ने डॉ. आंबेडकर की जयंती पर ब्लॉक सभागार में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी डॉ. छोटेलाल तिवारी, एडीओ पंचायत अजीत कुमार, एडीओ सहकारिता सुबाष चन्द्रा, जेई मिथिलेश कुमार, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी विजय द्विवेदी, प्रधान चंद्रकेश जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments