संदिग्ध परिस्थितियों में तीन रिहायशी मड़हे में लगी आग | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खाद्यान्न सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख
बख्शा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के केवटलीखुर्द गांव में रविवार दोपहर रिहायशी मड़हे में आग लग जाने से तीन परिवारों में घर में रखा खाद्यान्न व हजारों का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों व दमकल विभाग कर्मियों ने पहुँच आग पर किसी तरह काबू पाया। गांव निवासी अनीता देवी पत्नी विजय यादव के रिहायशी घर में लगी आग देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग से अनीता का 6 कुंतल गेंहू, 3 कुंतल चावल, सरसों जलकर राख हो गया। घर में रखा गैस सिलेंडर में आग पकड़ लिया। आग से घर में रखा कपड़ा, टीवी, कुर्सी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग पड़ोसी शांति देवी पत्नी राजकुमार के घर पहुँच गई। शांति का भी 5 कुंतल गेंहू, 3 कुंतल चावल, सरसों व घर में रखा सामान राख हो गया। उसी आग से पड़ोसी प्रेमा देवी पत्नी लालचंद का करीब 7 कुंतल गेंहू, 4 कुंतल चावल, दाल, इन्वर्टर, मोबाइल, पेटी बॉक्स, लैपटॉप सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।
No comments