एसडीएम ने ली बोर्ड परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। बलिया में बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बरत रहा है। तहसील परिसर में गुरु वार की देर शाम उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने केंद्र व्यवस्थापकों, सह केंद्र व्यवस्थापकों और स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट की बैठक बुलाई । बैठक में उपजिलाधिकारी ने विभिन्न केंद्रों पर हो रही ढिलाई पर चिंता जाहिर की और शासन द्वारा मिले सभी दिशा निर्देशों के पालन की सख्ती से चेतावनी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया में बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद 24 जिलों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस घटना के बाद से बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर शासन प्रशासन की निगरानी बहुत बढ़ गई थी। गुरु वार की देर शाम तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने कई केंद्रों का दौरा किया तो कई कमियां मिलीं। ऐसे में उन्होंने शाम सात बजे क्षेत्र के केंद्रों के व्यवस्थापकों, सह व्यवस्थापकों और स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट की बैठक बुलाई। बैठक में इन सभी को पेपर को रखने वाले लॉकर की चाभी रखने की व्यवस्था का पालन करने, कैमरों में वॉइस की दिक्कत को तत्काल दुरु स्त करने और अन्य तमाम जरूरी दिशानिर्देशों की फिर से जानकारी दी गई। एसडीएम ने कहा कि सरकार इस मामले में बेहद सख्त है और किसी भी तरह की अनियमितता जिम्मेदारों को बहुत भारी पड़ सकती है। बैठक में सेंट थॉमस इंटर कॉलेज से प्राचार्य शैलेंद्र मिश्रा, पवन अग्रहरि, सर सैयद अहमद इंटर कॉलेज से शाहिद नईम समेत क्षेत्र के तमाम केंद्रों के व्यवस्थापक, सह व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहे ।
No comments