एटीएम से कम रूपये निकलने की मिल रही शिकायत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरेंव बाजार में स्थित इण्डिया वन एटीएम से इन दिनों कम रकम का भुगतान होने की शिकायतें मिल रही हैं। जिससे एटीएम कार्ड धारक काफी परेशान है। आसपास के लोगों ने बताया कि इस एटीएम कम रूपये निकलने का सिलसिला कई महीनों से जारी है। बताते हैं कि बीबनमऊ गांव निवासी जयप्रकाश यादव कुछ काम के लिए पूरेव बाजार गये थे उन्होंने बाजार मे स्थित इंडिया वन एटीएम से पैसा निकालने लगे उन्होंने एटीएम मशीन में अपना कार्ड लगाया और तीन हजार निकालने के लिए एमाउंट भरा एटीएम से रूपया बाहर आया। जब उन्होने नोटों को गिना तो तीन हजार की जगह मात्र बारह सौ रु पए ही निकले थे जबकि अकाउंट से तीन हजार कट जाने का मैसेज आया। पूछने पर अगल-बगल के लोगों ने बताया कि ऐसा आए दिन कई लोगों के साथ हो रहा है। एटीएम मशीन खराब हो सकती है। जयप्रकाश ने बताया कि इस बात की शिकायत उच्चाधिकारियों से किया जाएगा।
No comments