विधायक लकी यादव पर दुर्घटना व धमकी के मामले में आरोप तय | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
दस वर्ष पूर्व लकी यादव की गाड़ी से घायल हुआ था वादी
जौनपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र के बदलापुर पड़ाव के पास दस वर्ष पूर्व हुई सड़क दुर्घटना मामले में गाड़ी चला रहे लकी यादव पुत्र स्व.पारसनाथ यादव के खिलाफ एसीजे एफटीसी 1 की अदालत में विभिन्न धाराओं मंे आरोप तय हुआ है। कोर्ट ने वादी अमित को 20 अप्रैल को गवाही के लिए तलब किया है। गौरतलब है कि 27 जनवरी 2012 को थाना महाराजगंज के बहोरिकपुर निवासी अमित कुमार ने शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि वह विद्यालय कार्य के लिए जौनपुर आ रहे थे बदलापुर पड़ाव पर पहुंचते ही उनकी तरफ तेज गति से एक स्कार्पियो गाड़ी आ रही थी। अमित का आरोप था कि स्कार्पियो चला रहे लकी यादव ने लापरवाही के चलते उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैं मौके पर ही गाड़ी लेकर गिर पड़ा। इस दुर्घटना में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और मुझे भी चोट आई। मैने जब लकी यादव से कहा कि गाड़ी सावधानी पूर्वक चलानी चाहिए नहीं तो अभी मेरी जान चली जाती इसपर वे भड़क गये और कहा कि हट जाओ नहीं तो मैं गाड़ी से ही तुम्हें कुचल दूंगा। इस मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने विवेचना कर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। जिसपर मल्हनी के वर्तमान विधायक लकी यादव पर आरोप तय हो गया है। शुक्रवार को लकी यादव कोर्ट में हाजिर हुए।
No comments