खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र देव मिश्र के स्थानांतरण से शिक्षकों में मायूसी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर, बदलापुर। प्राथमिक शिक्षा को सशक्त और प्रभावी बनाने की दिशा में शिक्षकों के साथ साथ अधिकारियों का भी विशेष योगदान रहता है। अधिकारियों द्वारा समय-समय पर की जाने वाली विजिट तथा आवश्यक निर्देशों के चलते शिक्षण व्यवस्था में व्यापक सुधार होता रहता है। बदलापुर के खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र देव मिश्र ऐसे ही अच्छे अधिकारियों में से एक रहे। यही कारण है कि शिक्षकों के साथ साथ बच्चों का भी उनसे जुड़ाव रहा। श्री मिश्र के स्थानांतरण की खबर मिलते ही शिक्षकों में मायूसी की लहर दौड़ गई। शिक्षकों ने भारी मन से नरेंद्र देव मिश्र को विदा किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव के अनुसार श्री मिश्र एक कर्तव्यनिष्ठ इमानदार, और शिक्षा के प्रति समर्पित अधिकारी रहे। उनके स्थानांतरण से हम सभी बहुत दुखी हैं।
No comments