नहाने गए दो किशोरों की डूबने से मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पौंहा गांव में शुक्रवार को तालाब में नहाने गए चार किशोरों में दो की डूबने से मौत हो गई। जमालपुर गांव निवासी रितेश (16) पुत्र राजेश और अपने मौसी के घर रह रहा सूरज (17) पुत्र शिव प्रसाद इस साल हाईस्कूल की परीक्षा दिए हैं। वे जमालपुर गांव के ही निवासी और हम उम्र आनंद गौतम और रंजित गौतम के साथ इन दिनों गेहूं के फसल की थ्रेसिंग कार्य में लगे थे। जिसका पैसा ट्रैक्टर मालिक से लेने के लिए दोपहर उनसे घर पौंहा गए थे। जहां पैसा न मिल पाने के कारण वापस लौट रहे थे। साथ गए आनंद के मुताबिक गर्मी लग रही थी। इसपर सभी ने रास्ते में पड़े तालाब में नहाने का फैसला किया और कपड़े उतारकर नहाने चले गए। जहां गहराई में जाने से रितेश और सूरज डूबने लगे। इसे देख आनंद और रंजित ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। लेकिन वे भी गहराई में जाने लगे, जिसके कारण वे बाहर आए और शोर मचाने लगे। इसपर लोग जुटे, मगर तब तक रितेश और सूरज की डूबने से मौत हो गई। लोगों ने दोनों के शवों को बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने शव को जमालपुर लाया। जहां से पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को भेज दिया।
No comments