आनंद स्वरूप बने लायंस क्लब सूरज के अध्यक्ष | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के लायंस क्लब्स सूरज की साधारण सभा की बैठक का आयोजन अध्यक्ष नसीम अख्तर की अध्यक्षता में जोन चेयरपर्सन एमजेएफ संतोष साहू बच्चा के आवास पर किया गया। बैठक में नए सत्र के लिए पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। बैठक में अध्यक्ष पद के लिए आनंद स्वरूप के नाम का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने आभार जताते हुए कहा कि क्लब ने जो दायित्व मुझे सौंपा है, उसे पूरे समर्पण से निभाऊंगा। उन्होंने एमजेएफ विजय कृष्ण साहू को सचिव व विकास साहू को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया। बैठक में क्लब के त्रिपुंड भास्कर मौर्य, संतोष साहू पप्पू, अरु ण सिंह, राजेंद्र खत्री, सतीश मौर्य, अनिरूद्ध अग्रहरि आदि मौजूद रहे।
No comments