पिकअप पर भैंस लाद ले गये चोर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सुल्तानपुर ग्राम में पिकअप सवार बदमाशों ने एक भैंस को लादकर फरार हो गये। बताया गया है कि शनिवार की रात लगभग एक बजे शोभनाथ यादव की भैंस पिकअप सवार चोर उठा ले गये। चोर पिकअप पर जब भैंस लाद रहे थे तो खटपट की आवाज से पशुपालक की नींद खुल गई तो उसने शोर मचाना शुरू किया लेकिन तब तक चोर भैंस लादकर फरार हो गये। क्षेत्र में पशुओं की आये दिन हो रही चोरी से पशुपालकों में भय व्याप्त है। चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।
No comments