मतगणना में किसी प्रकार की असावधानी होगी अक्षम्य:डीएम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मतगणना रूम का किया निरीक्षण
जौनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा विकास भवन में बने एमएलसी चुनाव के लिए मतगणना रूम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सभी व्यवस्था को देखा और निर्देशित किया कि 12 अप्रैल को मतगणना सकुशल संपन्न कराई जाये। कहा कि मतगणना में किसी प्रकार की असावधानी नहीं होनी चाहिये। जौनपुर विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य के द्विवार्षिक निर्वाचन के मतदान के लिए जनपद के 22 मतदान केंद्रों पर आज सुबह 8 बजे से अपराह्न 4 बजे तक मतदान हुआ। जिस पर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, सभी मतदान केंद्रों पर भ्रमणशील रहे और व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। श्री वर्मा ने बतायय कि जिले में अपराह्न 4 बजे तक कुल 98.28 प्रतिशत मतदान सकुशन संपंन हो गया जबकि मतगणना 12 अप्रैल को प्रस्तावित है।
No comments