अपना फर्ज निभाकर आदर्श शिक्षक बनने का करें प्रयास:बीएसए | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
स्कूलों में अधिक से अधिक दाखिला कराने के लिए किया प्रेरित
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के सुजानगंज स्थित जूनियर हाईस्कूल बेलवार के प्रांगण मे वर्षिकोत्सव, विदाई समारोह और नामांकन मेले का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल और विशिष्ठ अतिथि सेवानिवृत पुलिस महानिरीक्षक बद्री प्रसाद सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरु आत मुख्य अतिथि और विशिष्ठ अतिथि के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित करके किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा की शिक्षको को अपने भूमिका को कभी नही भूलना चाहिए बच्चो को हमेशा अच्छी और सही शिक्षा दे उन्होंने कहा की इस समय सरकार विद्यालय के कायाकल्प पर पूर्णत: ध्यान दे रही है। सभी अध्यापकों से उन्होंने अपने स्कूल में नामांकन बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और कहा की सरकार की लक्ष्य हर किसी को शिक्षा प्राप्त हो। इस मौके पर बतौर विशिष्ठ अतिथि बद्री प्रसाद सिंह ने सेवा निवृत लोगो के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा की एक अध्यापक को सेवा निवृत के बाद भी इस सेवा से जुड़ा रहना चाहिए। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय,अमित कुमार सिंह, सर्वजीत श्रीवास्तव, जय प्रकाश समेत तमाम लोग उपस्थित रहे। अंत में स्कूल के प्रधानाध्यापक अंबरीश कुमार सिंह ने आए हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। माध्यमिक विद्यालय बेलवार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापकों को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। जहां पर क्षेत्र के शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
No comments