साहित्यिक संस्था बेस्टी एजुकेशन द्वारा चैत्र नवरात्रि पर हुआ विशेष कवि सम्मेलन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक अंतरराष्ट्रीय संस्था बेस्टी एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट इकाई के तत्वाधान में शुक्रवार 8 अप्रैल 2022 को ऑनलाइन जूम एप के माध्यम से चैत्र नवरात्रि के विशेष अवसर पर देवी गीतों से ओतप्रोत अंतरराष्ट्रीय कवियों द्वारा हुआ यादगार कवि सम्मेलन। बेस्टी एजुकेशन के संस्थापक डॉक्टर बैजनाथ शर्मा मिंटू के संयोजन,राष्ट्रीय अध्यक्षा अफसाना सैय्यद के मार्गदर्शन एवं मुंबई अध्यक्ष विनय शर्मा दीप के आयोजन में संपन्न हुआ।मंच का संचालन विनय शर्मा दीप ने किया। कवि सम्मेलन का शुभारंभ जौनपुर उत्तर प्रदेश से पंडित बालकेश पांडे के गणेश वंदना से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जौनपुर उत्तर प्रदेश से वरिष्ठ साहित्यकार कल्लू राम स्नेही ने की,मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली से कवियत्री मंजुला श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंबई से कवियत्री डॉ आनंदी सिंह रावत एवं गुजरात से कवयित्री रेनू शर्मा श्रद्धा उपस्थिति थी।आमंत्रित साहित्यकारों में बिलासपुर छत्तीसगढ़ से उषा श्रीवास, जौनपुर उत्तर प्रदेश से वेद प्रकाश पांडे,प्रमोद कुमार प्रेमी,रविंद्र कुमार शर्मा दीप, मुजफ्फरपुर उत्तर प्रदेश से गीतकार कविता सेन, गया बिहार से रानी मिश्रा, बड़ोदरा गुजरात से डॉ राखी कटिहार, मुंबई महाराष्ट्र से दुर्गा गुप्ता शून्य आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।शामली उत्तर प्रदेश से वरिष्ठ साहित्यकार पवन कुमार पवन जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। अंत में डॉक्टर बैजनाथ शर्मा मिंटू ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं सम्मान पत्र देते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर नवरात्रि विशेष कवि सम्मेलन का समापन किया।
No comments