बैंक से रूपये निकालने गयी वृद्धा लापता | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। बैक से रूपये निकालने गयी एक वृद्ध महिला गायब हो गयी। स्वजनो द्वारा काफी खोजबीन के बाद महिला नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गई है। क्षेत्र के सरायदेवा गाँव निवासी अनीता सिंह पत्नी हरेन्द्र प्रताप सिंह 55 वर्ष सोमवार को दस बजे बैंक से पैसा निकालने मीरगंज बाजार गयी हुई थी। शाम तक घर नहीं लौटी तो स्वजन परेशान हो उठे और दिन भर खोजबीन किया। जब नहीं मिली तो मंगलवार को उनका पुत्र व बहु थाने पहंुच कर पुलिस को महिला के गायब होने की सूचना दी। पुलिस मामले की जांच मे जुट गयी है।
No comments