अग्निशमन दस्ते ने गांधी तिराहे पर मनाया अग्निशमन दिवस | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मडि़याहूँ,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के सामने गांधी तिराहे पर रामे·ार सिहं अग्निशमन दस्ता प्रभारी मडि़याहूँ के नेतृत्व में गुरूवार को सुबह नौ बजे अग्निशमन दस्ते के जवानों ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बन्दरगाह पर 66 फायरमैन की शहादत को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। अग्निशमन दस्ता प्रभरी ने बताया हर वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है। उन्होंने वाहन व दस्ते के जवानों के साथ नगर में भ्रमण कर ध्वनि चालक यंत्र से जनता को सुरक्षा व सुझाव दिये। जैसे बिस्तर पर लेट कर धुम्रपान न करें, हुक्का पीने के बाद चिलम की आग को पूर्ण रु प से बुझा दें,जलते हुये बीड़ी सिगरेट के टूकड़े को पैर से कुचलकर बुझा दें, खलिहान तालाब या अन्य पानी के निकट लगायें, खलिहान के पास पानी से भरें घड़े व मिट्टी के ढेर तैयार रखिए, बिजली के लाईन के नीचे एंव ट्रासफार्मर के पास खलिहान न लगायें, हवा चलते समय फूस को न जलाएँ, आदि अग्नि से बचाव व सुरक्षा को नगर ही नहीं गांव गांव पहंुचकर जनता को ध्वनि विस्तारक यंत्र व पम्पलेट बांटकर जनता को जागरूक किय।
No comments