गोली से हुई मौत की सूचना पर हलकान रही पुलिस | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
फोन नंबर को सर्विलांस पर लगा पुलिस जांच में जुटी
सिरकोनी,जौनपुर। अज्ञात व्यक्ति द्वारा 112 नंबर पर सूचना आई कि जलालपुर थाना क्षेत्र के नाहरपुर गांव में गोली चलने से दो लोगों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस तो उस गांव में ऐसा कोई समाचार न मिलने से पुलिस कई घंटों तक हलकान रही। जानकारी के अनुसार लगभग दिन में 12 बजे के आसपास 112 नंबर पर एक कॉल आई जिसमें यह बताया गया कि नाहरपुर क्षेत्र में गोली चलने से दो लोगों की मौत हो गई है। सूचना पर हरकत में आई 112 नंबर पुलिस , जलालपुर थाना के थानाध्यक्ष के साथ भारी फोर्स के साथ गांव में पहुंच गए। जब वहां पहुंचे तो लोगों से जानने का प्रयास किया तो पता लगा कि ऐसी कोई घटना गांव में नहीं हुई है। पुलिस कई घंटे तक उस व्यक्ति का फोन नंबर मिला रही है तो फोन नंबर स्विच ऑफ बता रहा था। इस संदर्भ में जब जलालपुर थानाध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने कहा की ऐसी काल दो दिन से आ रही है जिसमें आज यह बताया गया कि दो लोगों की गांव में हत्या हो गई है। ऐसी सूचना पर हम लोग मौके पर पहुंचे तो वहां कोई मिला नहीं। उसके बाद यह नंबर मिलाया जा रहा है। जो स्विच ऑफ बता रहा है। इस नंबर को सर्विलांस पर लगाकर पता किया जा रहा है कि कौन व्यक्ति इस तरह की हरकत कर रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
No comments