क्षेत्र पंचायत की बैठक में विकास योजनाओं पर हुई चर्चा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। जिसमें गावों के विकास की विभिन्न कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 635 करोड़ रु पये का बजट प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक का संचालन करते हुए एडीओ कोआपरेटिव ब्राह्मजीत सिंह ने पिछली कार्यवाही पढ़कर सुनाया। जिसकी पुष्टि सदस्यों द्वारा की गयी। बीडीओ रवि कुमार सिंह ने गांवों के विकास की सभी योजनाओं पर चर्चा की। बैठक में सांसद प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम वि·ाकर्मा ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की चर्चा की।एडीओ एजी आत्मा राम ने कृषि से सम्बंधित, एडीओ पंचायत लालजी राम ने स्वच्छता मिशन से सम्बंधित, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने पशु पालन, चिकित्सा विभाग से डॉ. इंद्रजीत यादव और सीडीपीओ अभिषेक द्विवेदी ने आंगनबाड़ी के सम्बंध में जानकारी दी। बैठक में शिक्षा विभाग से किसी अधिकारी के उपस्थित न रहने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख पति ओमप्रकाश यादव मुन्ना, जिला पंचायत सदस्य बृजेश यादव जनता, भीम यादव, अनिल यादव, प्रभारी एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव, सेक्रेटरी धर्मेन्द्र राय, रजनीश पांडेय, बाबूलाल, अरविंद यादव, राजेश यादव, स्वतंत्र कुमार, श्रुति गुप्ता, प्रधान नरेंद्र यादव, जयहिंद यादव, संतोष मौर्य, नीरज यादव, राहुल सिंह समेत सभी प्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।
No comments