उप राष्ट्रपति के काफिले को लेकर व्यवस्था रही चाक चौबंद | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
वाराणसी में शामिल होने जा रहे थे उपराष्ट्रपति
शाहगंज,जौनपुर। उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के वाराणसी दौरे के दौरान स्थानीय स्टेशन से उनकी विशेष ट्रेन गुजरने पर रेल्वे और स्थानीय प्रशासन की वयवस्था चाक चौबंद रही। रेलवे-स्टेशन स्टेशन के अलावा सभी रेलवे क्रासिंग पर आरपीएफ, जीआरपी व स्थानीय पुलिस मुस्तैद रही। अयोध्या वाराणसी रेल खण्ड पर प्रत्येक किलोमीटर पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद रही। महामहिम की ट्रेन आने पर गेट बंद होने के दौरान रेलवे क्रासिंग से सौ मीटर की दूरी पर ही सुरक्षाकर्मियों ने राहगीरों को रोक दिया। स्थानीय स्टेशन से चार बजकर सात मिनट पर उप राष्ट्रपति की विशेष ट्रेन गुजरने के बाद जिम्मेदारों ने राहत की साँस ली। सुरक्षा व्यवस्था में उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार, स्टेशन अधीक्षक आरपी राम, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अनूप सिन्हा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहे।
No comments