ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सीएमओ ने सभी विभागों के लगे स्टॉल का किया निरीक्षण
बदलापुर,जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन निर्देशक अपर्णा उपाध्याय के आदेश के क्रम में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर के परिसर मे सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह के संरक्षण एवं डॉ संजय दूबे अधीक्षक के नेतृत्व मे सम्पन्न हुआ। इस मौके पर डॉ लक्ष्मी सिंह ने कहा की स्वास्थ्य मेले के दौरान स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओ व कायक्रमो के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मेले मे सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामशर््ा, मोतियाबिन्द की जॉच तथा गला, नाक, कान की जांच की सुविधा है। कुष्ठ नियत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया, आंखो की जांच सहित अन्य स्वास्थ्य सेवायें भी मिल सकती है। उन्होंने सभी स्टाल का निरीक्षण किया और बेसिक शिक्षा विभाग के नारी सशक्तिकरण अभियान तथा कुष्ठ रोग नियंत्रण स्टाल का अवलोकन किया। वैसे हर स्टाल को बारीकी से देखा सराहा लेकिन कुष्ठ रोग व स्कूल चलो अभियान की जम कर तारीफ किया। इस कायक्रम मे डिप्टी सीएमओ एससी वर्मा ने आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने की जानकारी दी। इसके पूवॅ मेले का उदघाटन गंगा सिंह विधायक प्रतिनिधि ने फीता काट कर किया और सरकार की सारी योजनाओ की जानकारी दी। इस अवसर पर बेसिक कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग के सभी पटल के डाक्टर, सहायक चीफ फर्माशिष्ट एनएएम, आंगनबाड़ी, आशा सहित हर पटल का स्टाल देखा गया। सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम ने मेले मे चार चांद लगा दिया। भजन गायिका सपना शर्मा ने अपने भजन से सब को मन्त्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर डॉ. गौरव सिंह राकेश मौर्य, सुभाष मौर्य, मिथिलेश सिंह, विनोद शर्मा, अखिलेश मिश्रा, पंकज, सत्यम सिंह, यामिनी सिंह, विभा शुक्ला, रानी सिंह, सतईराम, बृजेश प्रजापति, एसपी सिंह, ज्ञानेद सिंह,अनिल सिंह,शक्ति हरीलाल मोदनवाल मौजूद रहे। डॉ. संजय दूबे अधीक्षक सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र बदलापुर ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
No comments