चौकियां धाम में धूमधाम से मना रामजन्म उत्सव | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में रविवार को जैसे ही 12 बजे, मां शीतला माता रानी के मन्दिर के बगल में स्थित सत्य नारायण मन्दिर में बड़े ही धूमधाम से श्रीराम जन्म उत्सव का पर्व मनाया गया। पूरा मन्दिर प्रांगण भय प्रगट कृपाला दीन दयाला सहित सोहर, पचरा, भक्ति गीतों से भक्तिमय हो गया तथा उपस्थित लोग भाव-विभोर हो गये। श्रीराम जन्म उत्सव होने के बाद सत्य नारायण भगवान की आरती-पूजन करके प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मन्दिर प्रशासन से जुड़े लोग, भक्त आदि की उपस्थिति रही।
![]() |
Ad |
No comments