भाजपा के प्रयत्नों से मीरा रोड में बन रही हैं नई सड़कें | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर। मीरा भायंदर शहर के पूर्व भाजपा विधायक नरेन्द्र मेहता के मार्गदर्शन में मनपा प्रभाग क्रमांक- 21, की भाजपा नगरसेविका तथा सभापति वंदना संजय भावसार, नगरसेविका सीमा कमलेश शाह, नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे और नगरसेवक अनिल रावजीभाई विरानी के प्रयासों से प्रभाग क्र.-21 मे स्टेशन रोड शांति विहार ए-1 से ए-13,14,15 बिल्डिंग तक नया रोड बनाने के का काम किया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने भाजपा नगरसेवकों के कार्यों की सराहना करते हुए आभार माना है।
No comments