हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के परमहंस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सोमवार की देर शाम तक संपन्न हुआ। जहां पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुषमा पटेल ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप ज्योति जलाते हुए उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे देश के भविष्य हैं। विद्यालय एक मंदिर है। गांव देहात से बच्चे जब शिक्षा ग्रहण कर शासक प्रशासक के रूप में देश की सेवा करते हैं तो मन प्रफुल्लित हो जाता है। गावं के छोटे स्कूलों से पड़े बच्चे जब उच्च पदों पर आसीन होकर देश की सेवा करते हैं। ऐसे में घर परिवार का मान सम्मान बढ़ाते हुए क्षेत्र एवं जिले का भी नाम रोशन करते हैं। हम सभी अभिभावकों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि क्षेत्र का कोई भी बच्चा अशिक्षित ना रहे। हमारे क्षेत्र के बच्चे शिक्षित होंगे हमारा समाज शिक्षित होने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का विकास भी होगा। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं ने कई प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अरु ण कुमार सिंह अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष टी.डी. कॉलेज ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ शशि सिंह विभाग अध्यक्ष मध्यकालीन इतिहास टी.डी. कॉलेज रही। कार्यक्रम में आये हुए आगंतुकों का स्कूल की प्रधानाचार्य रिया सिंह ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संतोष कुमार सिंह, दीपक सिंह,डॉ विनय कुमार सिंह सहायक अध्यापक एल.एनएम.यू. दरभंगा बिहार, ग्राम प्रधान पति संजय सिंह, ग्राम प्रधान हरि उपाध्याय के साथ-साथ क्षेत्र के अन्य गणमान्य एवं अभिभावक मौजूद रहे।
No comments