गोमती नदी में मिला युवक का शव | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नगर के मीरमस्त मुहल्ला निवासी है मृतक युवक
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सिपाह स्थित चकप्यार अली के पास सोमवार को गोमती नदी में एक 28 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को देख वहां मौजूद लोगों न शोर मचाया और सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और शिनाख्त के लिए रखा गया। दोपहर बाद युवक की शिनाख्त कोतवाली क्षेत्र के ही मोहल्ला मीरमस्त निवासी नियाज उर्फ बाबू लोहार के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है और घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताते हैं कि सुबह करीब 11 बजे चक प्यारअली मोहल्ला सिपाह के कु छ युवक नदी पर नहाने व अन्य कार्य से नदी पर गये हुए थे जहां पर पानी में उतराया हुआ युवक का शव देख उन्होंने शोर मचाया और मौके पर काफी लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। आनन फानन में सूचना पुलिस को दी गई और कोतवाली पुलिस के साथ सिपाह चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया।
No comments