डीएम ने गोवर्धन इंटर कालेज का किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन संपन्न कराने के उद्देश्य से गोवर्धन इंटर कॉलेज मुफ्तीगंज में चल रही परीक्षा का सोमवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कॉलेज परिसर में सुरक्षा व्यवस्था, कक्ष निरीक्षकों की तैनाती और सीसीटीवी सहित विभिन्न बिंदुओं पर प्रधानाचार्य से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी अनिधकृत व्यक्ति का विद्यालय परिसर में प्रवेश न हो और बोर्ड परीक्षा में लगाए गए समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, कक्ष निरीक्षक सहित समस्त अधिकारीगण जिनकी भी ड्यूटी लगाई गई है, वे ड्यूटी को गंभीरता पूर्वक ले और ससमय अपने अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचे। कोई भी अनुपस्थित नहीं रहना चाहिए अन्यथा की दशा में कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
No comments