फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा फोटो शो का हुआ आयोजन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
विभिन्न कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट डिस्पले काउंटर पर लगाये
जौनपुर। फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा आयोजित फोटो शो का आयोजन पूर्वांचल स्तर पर गुरूवार को सकुशल संपन्न हुआ। जिसमें जनपद में एक मिनी एक्सपो के अंतर्गत कई कंपनियों द्वारा अपने प्रोडक्ट डिस्प्ले काउंटर लगाए गए। जिसमें मोनार्च, ली कैम,कांता सेल्फी व्हील प्वाइंट, क्रिएटिव टेंप्लेट डिजाइन, ईडीएस, एफसीपी, फोटो फ्रेम,गुप्ता मिक्सिंग लैब,लाइट फ्रेम के साथ-साथ लगभग 300 के ऊपर फोटोग्राफरों ने कैमरा व लगभग 50 फोटोग्राफरों ने ड्रोन की सर्विस फ्री में कराई। मंच द्वारा मिस यूपी शिखा प्रजापति मिस जौनपुर श्रेष्ठा मोदनवाल उत्तर प्रदेश गर्व रत्न रोहित श्रीवास्तव व मिल.स्टोर जौनपुर वास्तु अग्रहरी के साथ समाजसेवी गौरव भगत व राजेश गुप्ता व आशीष माली के साथ जिले की सिंगर व कौशल कुमार साहू के साथ साथ वीडियो मिक्सिंग का कार्य करनेवाली 2 महिलाएं रत्नावती मौर्या व कुसुम लता केसरी का भी स्वागत व सम्मान उन सबको मोमेंटो देकर किया गया। कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ छायाकारों को मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि राकेश श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित कराया गया। जिसमें पूर्वांचल फोटोग्राफर एसोसिएशन के लगभग 22 जिलों में से अधिकतर जिलों के अध्यक्ष उपस्थित रहे। जिसमें मुख्य रूप से वाराणसी कैमरा सोसाइटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, मऊ से सर्वेश शर्मा, बलिया से मनीष सिंह, प्रयागराज से अमित श्रीवास्तव, सुल्तानपुर से रूपेश कुमार योगी, मिर्जापुर से तिवारी, बाराबंकी से पवन, आजमगढ़ से दीपक के साथ कई अन्य लोग भी शामिल रहे। इसके साथ ही इंटरनेशनल मेंटर विनय रावल द्वारा एक वर्कशॉप किया गया जिसमें लगभग ढाई सौ फोटोग्राफरों ने सिनेमैटिक प्री वेडिंग, कैंडिड फोटोग्राफी कैमरा की बेसिक जानकारी प्राप्त की। फोटोग्राफर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, महासचिव आलोक श्रीवास्तव ,कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता, उपाध्यक्ष उमानाथ जायसवाल, विनोद साहू , प्रेम चंद्र अग्रहरी विनोद सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी राजेश श्रीवास्तव तहसील प्रभारी प्रदीप वि·ाकर्मा के साथ साथ तिलकधारी मौर्य विवेक कुमार साहू, सुधांशु श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में लगभग आठ सौ से ज्यादा लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
No comments