दुकान से सोने की चेन लेकर उचक्का फरार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के बड़ागांव बाजार स्थित सवर्ण व्यवसायी की दुकान से दो अदद सोने की चेन लेकर उचक्का फरार हो गया। भुक्तभोगी दुकानदार ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। बड़ागांव के रामलीला मैदान के समीप निवासी प्रिंस सोनी की बाजार स्थित चौराहे पर ओम सार्इं ज्वैलर्स के नाम से सवर्ण आभूषण की दुकान है। बताते हैं कि शुक्रवार की सुबह प्रिंस की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे उचक्के ने दो पीस सोने की चैन का आर्डर किया। दुकानदार ने उसे शनिवार को समान देने की बात कही। शनिवार दोपहर अपने साथी के साथ पल्सर मोटर साइकिल से पहुंचे उचक्के को दुकानदार ने उसके आर्डर का चेन दिया। जिसकी कीमत एक लाख दस हजार रु पये बताई। उचक्के ने चेन को पहन कर देखने के दौरान मौका मिलते ही बाइक लेकर फरार हो गया। मामले में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने बताया कि दुकानदार ने तहरीर दिया है। मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
No comments