पड़ोसी से क्षुब्ध युवक ने पानी की टंकी पर चढ़ कर किया हंगामा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
फिल्मी अंदाज में आत्महत्या का प्रयास, शांतिभंग में हुआ चालान
मीरगंज,जौनपुर। शोले फिल्म में टंकी पर चढ़कर कूदने वाले सीन को भला कौन भूल सकता है। कुछ इसी तरह का मामला क्षेत्र के करियांव गांव में देखने को मिला जहां स्वजल धारा योजना के तहत लगी पानी की टंकी का कनेक्शन पड़ोसी पर काटने का आरोप लगाकर एक युवक जान देने की नीयत से पानी की टंकी पर चढ़ गया। पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना पर पहंुची मीरगंज पुलिस उसे मान मनौवल कर किसी तरह नीचे उतारा फिर पकड़ कर थाने लाकर शान्ति भंग मे चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के करियांव गांव मे लोगो को पीने के लिए बनी पानी की टंकी 2006 मंे लगाई गयी है। जिससे ग्रामीणों को कनेक्शन दिया गया है। गांव के रविराज सिंह का आरोप था की उसका पड़ोसी उसका कनेक्शन काट दिया है। जिससे उसे पानी नहीं मिल रहा है। उसने समाधान दिवस पर कई बार पुलिस को भी सूचना दी थी पर पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नही किये जाने से उसने यह कदम उठाया। मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे 32 वर्षीय रविराज सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह नाराज होकर विरोध करने के लिए 30 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया। लोगो ने उसे उतारने का प्रयास किया पर वह कहा जब तक उसका कनेक्शन नहीं जोड़ा जाता है वह पानी की टंकी से नही उतरेगा और कूद कर जान दे देगा । यह सुन लोगो के हाथ पांव फूलने लगे और आनन फानन मंे इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया पर वह नहीं माना इसकी जानकारी थाना के उपनिरिक्षक जनार्दन यादव को हुई तो वह भी मौके पर पहंुच गये और युवक को समझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और उसे समझा बुझाकर टंकी से नीचे उतारकर थाने लाया गया। जहां पुलिस ने शान्ति भंग मे उसका चालान कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मीरगंज सुरेश सिंह का कहना है की युवक का शान्ति भंग मे चालान किया गया है।
No comments