जनचौपाल में प्रधान व सेक्रेटरी को किया गया सम्मानित | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक के किरतापुर गांव में बुधवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें बीडीओ रवि कुमार सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।ग्रामीणों को तमाम योजनाओं की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान गांव के ग्राम प्रधान विनोद कुमार यादव व बीडीसी प्रतिनिधि प्रदीप पांडेय और सेक्रेटरी श्रुति गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नोडल अधिकारी डीडीओ बीबी सिंह के हस्ताक्षर से यह प्रशस्ति पत्र बीडीओ रवि कुमार सिंह और पशु चिकित्साधिकारी डा. धर्मेंद्र सिंह ने दिया। ग्राम प्रधान व बीडीसी प्रतिनिधि द्वारा पांच पांच कुंतल भूसा गौशालाओं के लिए दान दिये जाने और इस दान के लिए प्रेरित करने तथा गोवंश सुपुर्दगी के लिए सेक्रेटरी को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर एडीओ पंचायत लालजी राम, एडीओ कोआपरेटिव ब्राह्मजीत सिंह, प्रभारी एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव, सीडीपीओ अभिषेक द्विवेदी, पशु चिकित्सा अधिकारी डा.धर्मेंद्र सिंह, प्रधान विनोद कुमार यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
No comments