मीरा रोड में भाजपा ने किया लोकहित कार्यों का उद्घाटन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर। भाजपा के पूर्व विधायक नरेन्द्र मेहता के मार्गदर्शन में मनपा प्रभाग क्रमांक- 21 की भाजपा नगरसेविका तथा सभापति वँदना संजय भावसार, नगरसेविका सीमा कमलेश शाह, नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, नगरसेवक अनिल रावजीभाई विरानी के प्रयासों से प्रभाग क्र.-21 में प्रमुख विकास के काम आरसीसी नाला बनाने का काम टी.एम.टी. बस स्टैंड के पास, तथा नया रोड बनाने के का काम शांति विहार ए-1 से ए-13,14,15 बिल्डिंग तक उडपी होटल के पास के काम का आज उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर नरेन्द्र मेहता ,महापौर ज्योत्सना हसनाले, उपमहापौर हसमुख गहलोत के अलावा सभी भाजपा, नगरसेवक, नगरसेविका, पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में स्थानीय रहिवासी उपस्थित रहे। भाजपा नगरसेवक मनोज राम नारायण दुबे ने उद्घाटन समारोह में पधारे हुये सभी मान्यवरों का आभार व्यक्त किया।
No comments