अंडरबाईपास बनाने में मानकों की खुली अनदेखी का आरोप | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पूर्वोत्तर रेलवे औडि़हार-जौनपुर रेल प्रखंड का मामला
जौनपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के औडि़हार जौनपुर प्रखंड में अन्डर बाई पास निकाले जाने के नाम पर रेलवे के जिम्मेदार अभियन्ताओं द्वारा मानको के विपरीत कार्य करने के साथ क्षेत्रीय जनता की सुविधाओं का ख्याल नहीं रखे जाने का आरोप क्षेत्रीय जनता द्वारा लगाया जा रहा है। गद्दोपुर, एकौना, सरेमू, कोहड़े तथा केराकत, डोभी, पतरही के बीच तमाम तरह से बन रहे अन्डर बाईपास का गड्ढा खोदकर छोड़ दिये जाने से राहगीरों के समक्ष रेलवे लाईन पार करना बहुत ही बड़ी चुनौती पूर्ण काम हो गया है। ऐसे में समय रहते जिला प्रशासन यदि हस्तक्षेप नहीं करेगा तो रेल अधिकारियों की मनमानी पर लगाम नहीं लग पायेगा और सबसे ज्यादा नुकसान अगल बगल के ग्रामीणों को भुगतना पड़ जायेगा। भारतीय जननायक पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार सतीश चन्द्र शुक्ल ने महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, अध्यक्ष रेलवे बोर्ड नई दिल्ली,जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अन्डर ग्राउंड बाई पास बनाने के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिये जाने को गम्भीर समस्या बताते हुए कहा कि आने वाले बरसात के मौसम को ध्यान में रखकर ग्रामीणों की भी सुविधा का ध्यान रखना नितांत आवश्यक है। रेल प्रशासन अविलम्ब ध्यान देकर अन्डर बाई पास के कार्य को प्राथमिकता से करे ताकि क्षेत्रीय जनता को भी कोई असुविधा न हो सके।
No comments