मारपीट में दो घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में रंजिश को लेकर हुई मारपीट की घटना में सोमवार की देर शाम दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहंुची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में पुरानी रंजिस को लेकर दबंग पडोसियों ने घर में घुसकर घर में रखी साइकिल की तोडफोड करते हुए संतोष कुमार (45) पुत्र रामकिशोर को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। वहीं दूसरी घटना नगर के नई आबादी मोहल्ला निवासी परवेज आलम (54) पुत्र अलाउद्दीन को रंजिश को लेकर दबंग पड़ोसियों ने पीटकर घायल कर दिया। भुक्तभोगी घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर संतोष को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
No comments