उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
13 अप्रैल को होगा शपथ ग्रहण समारोह
जौनपुर। उद्योग व्यापार मंडल की एक आवश्यक बैठक सुतहट्टी बाजार स्थित जिला कैंप कार्यालय पर जिला अध्यक्ष दिनेश टंडन की अध्यक्षता में हुई। जिसमें जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद स्वरूप मिश्रा के आमंत्रण 13 अप्रैल को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण व व्यापारी अधिवेशन पंडित अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर लखनऊ में होना सुनिश्चित किया गया है। दिनेश टंडन ने जनपद के सम्मानित व्यापारियों से अधिक से अधिक संख्या में लखनऊ चलने का आह्वान किया। नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने बताया कि नगर के पदाधिकारियों में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है। शपथ ग्रहण और व्यापारी अधिवेशन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा एवं केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा जी रहेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष सोमे·ार केसरवानी एवं प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से बताया कि अटल बिहारी कन्वेंशन सेंटर की छमता तीन हजार से चार हजार व्यक्तियों की है जिसमें पूरे प्रदेश से व्यापारी आ रहे हैं। जिले के व्यापारी बंधुओं को इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर जौनपुर को प्रदेश स्तर पर और मजबूती देनी चाहिए। युवा जिला अध्यक्ष संतोष अग्रहरी ने बताया कि 13 अप्रैल को प्रात: 6 बजे अपने अपने चार पहिया वाहन से सभी को एक साथ निकलना है। बैठक में जिला संरक्षक राजदेव यादव, जिला महामंत्री रामकुमार साहू, जिला उपाध्यक्ष रवि श्रीवास्तव, बनवारी लाल साहू, संजय केडिया, मुन्ना लाल अग्रहरि, मनोज कुमार साहू, आशीष गुप्ता, अनिल वर्मा, रामकुमार साहू, गणेश साहू, सचिन सोनी, योगेश साहू, मनोज तिवारी, संतोष कुमार साहू, धर्मेंद्र सेठ, लोकेश साहू, अतुल सोनकर, यशवंत साहू, हफिज शाह, नरसिंह जायसवाल, नीरज शाह आदि व्यापारी उपस्थित रहे बैठक का संचालन नगर महामंत्री उत्तरी मनोज कुमार साहू ने किया।
No comments